Maa

Bharat Mata !

परी हो तुम गुजरात की, रूप तेरा मद्रासी !
सुन्दरता कश्मिर की तुममे, सिक्किम जैसा शर्माती !!
:
खान-पान पंजाबी जैसा, बंगाली जैसी बोली !
केरल जैसा आंख तुम्हारा, है दिल तो तुम्हारा दिल्ली !!
:
महाराष्ट्र तुम्हारा फ़ैशन है, तो गोवा नया जमाना !
खुशबू हो तुम कर्नाटक कि, बल तो तेरा हरियाना !!
:
सिधी-सादी ऊड़ीसा जैसी, एम.पी जैसा मुस्काना !
दुल्हन तुम राजस्थानी जैसी, त्रिपुरा जैसा इठलाना !!
:
झारखन्ड तुम्हारा आभूषण, तो मेघालय तुम्हारी बिन्दीया है !
सीना तो तुम्हारा यू.पी है तो, हिमांचल तुम्हारी निन्दिया है !!
:
कानों का कुन्डल छत्तीसगढ़, तो मिज़ोरम तुम्हारा पायल है !
बिहार गले का हार तुम्हारा, तो आसाम तुम्हारा आंचल है !!
:
नागालैन्ड- आन्ध्र दो हाथ तुम्हारे, तो ज़ुल्फ़ तुम्हारा अरुणांचल है !
नाम तुम्हारा भारत माता, तो पवित्रता तुम्हारा ऊत्तरांचल है !!
:
सागर है परिधान तुम्हारा, तिल जैसे है दमन- द्वीव !
मोहित हो जाता है सारा जग, रहती हो तुम कितनी सजीव !!
:
अन्डमान और निकोबार द्वीप,पुष्पों का गुच्छ तेरे बालों में !
झिल-मिल, झिल-मिल से लक्षद्वीप, जो चमक रहे तेरे गालों में !!
:
ताज तुम्हारा हिमालय है, तो गंगा पखारती चरण तेरे !
कोटि-कोटि हम भारत वासियों का, स्वीकारो तुम नमन मेरे !!

3 thoughts on “Bharat Mata !”

  1. I seriously love your site.. Pleasant colors & theme. Would you build this phenomenal site yourself?

    Please reply back as I’m seeking to create my own personal blog
    and would love to know the place you got this
    from or just what the theme is named. Thanks!

  2. naturally much like your web-site however you
    have to take a look at the spelling on a good number of of your respective posts.
    Several turn out to be rife with spelling issues and i also to find it very bothersome to inform the truth then again I will surely
    come again again.

  3. It is actually a nice and useful part of info.
    I am just satisfied that you simply shared this useful information around.

    Please stay us up-to-date this way. Thanks for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *