पति का अफेयर चेक करने का तरीका…….
.
पति के सीने पर सर रख कर पूछे….
“क्या आपकी लाइफ में कोई और स्त्री
है..?”
.
अगर उसकी धड़कन तेज हुई…..
तो समझो…. कुछ तो गड़बड़ है …!!
(जनहित में जारी)
पप्पू☺पुलिस स्टेशन आया…
. और बोला: मुझे अर्रेस्ट कर लो…
मैंने अपनी पत्नी के सर
. पर डंडा मारा है…
. पुलिस: क्या वो मर गई…
पप्पू: नहीं वो तो बच गई….
. अब मेरी खैर नहीं॥…
सेल्समेन : सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
संता : “नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते ! आज पाउडर लगा देंगे तो कल साला fogg मांगेगा
सेल्समेन बेहोश !!!!
एक दिन ठाकुर जूस वाले की दुकान पर गया…
ठाकुर – “जल्दी से जूस पिला दे …. लड़ाई होने
वाली है !”
एक गिलास पीने के बाद…
ठाकुर – “एक और पिला दे … लड़ाई होने वाली है !”
जूस वाले ने 5-7 गिलास जूस और दिया और पूछा –
“भाई, लड़ाई कब होने वाली है ?”
.
.
ठाकुर – “जब तू पैसे मांगेगा।